Overview
ई -मित्र राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक सेवा केंद्र है। राजस्थान का कोई भी नागरिक स्वयं का ई-मित्र खोल सकते हैं। ई -मित्र राजस्थान के द्वारा उम्मीदवार अपने कार्य को घर बैठे -बैठे एक ही छत के नीचे कर सकता है। इसके लिए आपको अलग -अलग दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दे राजस्थान सरकार ने जनता को अनेको लाभ देने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन विशेष रूप से कार्य करने वाली ई-मित्र पोर्टल को जारी किया है। सेवा केंद्र को खोलकर बहुत से नागरिको को इससे रोजगार प्राप्त होगा। ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान यदि आप भी अपना ई -मित्र केंद्र खोलना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे
राजस्थान के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों से जुड़ी सेवाएं व योजनाओं को किसी एक कियोस्क के जरिए आम जनता को उपलब्ध करवाना है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी विभागों को एक छत के नीचे जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पहले विभिन्न सरकारी कामों के लिए अलग-अलग ऑफिसों में जाना पड़ता था जिससे समय खराब होता था व परेशानी भी होती थी। अब गांव-गांव तक सरकारी सेवाएं घर के पास ही उपलब्ध करायी जाएगी
विशेषताएं
- EMitra Portal हमेशा काम करता रहता है, यानी नागरिक जब भी चाहे किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो वह साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
- EMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहां से राज्य के नागरिकों को eMitraकी सेवा दी जा सके । (अर्थात एक छोटा सा दुकान )
- ई-मित्र की सेवा केवल राजस्थान के 33 जिलों के लिए ही शुरू की गई है अगर आप राजस्थान के स्थाई निवासी है तो आप eMitra Portal का उपयोग कर सकते हैं ।
ई मित्र लेने के लिए दस्तावेज
- 10वीं की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक – शुरुआत में आप बचत/saving खाता भी दे सकते हो लेकिन बाद आपको करंट खाता ही काम लेना होगा
- भामाशाह कार्ड
- 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
- 100-100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
ई मित्र लेने के लिए योग्यता
- आप 10वीं पास होने चाहिए
- आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- 250 से अधिक आधार ऑपरेटर पूरे राजस्थान में कार्यरत |
- आपको हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी आनी चाहिए
- आप सभी तरह ऑनलाइन फॉर्म भरने में सक्षम भी होने चाहिए
- इन्टरनेट की पूरी जानकारी